जागृति व स्नेहा बने मिस फ्रेशर

जागृति व स्नेहा बने मिस फ्रेशर

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गणित विभाग में एमएससी एसएफएस अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने एमएससी और बीएससी एसएफएस के विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की। विभागाध्यक्ष प्रो. सुमित गिल ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रो. जे. एस. सिक्का और प्रो. राजीव कुमार ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

नवागंतुक विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व सोलो परफॉर्मेंस प्रस्तुत की। वर्ष 2013 की पूर्व छात्रा सोनिया ने विशेष रूप से उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अजीम और जागृति को मिस्टर व मिस फ्रेशर, तरुण व बिंदु को मिस्टर व मिस चार्मिंग तथा कुणाल व स्नेहा को मिस्टर व मिस फ्रेशर का खिताब मिला।

इस दौरान प्रो. सीमा मेहरा, प्रो. सविता राठी, डॉ. जगबीर सिंह, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. पूनम रेडू, डॉ. मोनिका सांगवान व डॉ. नेहा फोगाट मौजूद रहे।