नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान की देखरेख में प्राधिकरण द्वारा स्थानीय वार्ड नंबर 8 स्थित सैनी धर्मशाला व एसआरएस स्कूल में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे जागरूक किया गया तथा उन्हें नशीली दवाओं के स्वास्थ्य पर होने वाले बुरे प्रभाव बारे जानकारी दी गई। ऐसी दवाओं केउपयोग, बिक्री या खरीदने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा का प्रावधान भी है। नालसा द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 15100 से भी अवगत कराया गया, जिस पर नागरिक फोन कर मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उपस्थित जन को भविष्य में कभी भी नशा न करने, दूसरों को नशा न करने देने व किसी को भी नशे के लिए प्रेरित नहीं करने की शपथ दिलाई गई। स्थानीय न्यायिक परिसर में 12 जुलाई 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी गई, जिसमें नागरिक अपने लंबे मुकदमों को रखकर सरल व शीघ्र न्याय प्राप्त कर सकते है।
Girish Saini 


