इंटर-कॉलेज डिबेट में पं. एनआरएस राजकीय महाविद्यालय की टीम प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग में आयोजित- फ्रीबिज इन इंडिया- प्रोस एंड कांस विषयक इंटर-कॉलेज एवं इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट कंपटीशन में पं. एनआरएस राजकीय महाविद्यालय, रोहतक की टीम प्रथम रही।
लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने बताया कि प्रथम आने पर पं. एनआरएस राजकीय महाविद्यालय की टीम को 3100 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली यूआईईटी के बायोटेक विभाग की टीम को 2100 रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक की टीम को 1100 रुपए प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा दो टीमों अंग्रेजी विभाग, रोहतक तथा जाट कालेज, रोहतक को 500-500 रुपए सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
प्रो. दहिया ने बताया कि एमडीयू के विभिन्न विभागों व संबद्ध कॉलेजों से 23 टीमों ने इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रो. संजीव वर्मा, प्रो. रश्मि मलिक तथा प्रो. जयवीर सिंह धनखड़ ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्राध्यापक डॉ. समुन्द्र सिंह ने इस प्रतियोगिता का समन्वय किया। इस दौरान प्रो. एस.एस. चाहर, डॉ. समुन्द्र सिंह, डॉ.राजेश कुंडू, डॉ. सुमन, डॉ. जगबीर नरवाल, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं प्रतिभागी टीमें मौजूद रही।
Girish Saini 

