इंडक्शन प्रोग्राम में नवागंतुक विद्यार्थियों को दी उपयोगी विषयों पर जानकारी

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में जारी स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम में बुधवार को नवागंतुक विद्यार्थियों को विभिन्न उपयोगी विषयों पर जानकारी दी गई। डॉ. संजीव माथुर ने विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र के महत्व से अवगत कराया। पीएनबी (जीजेयू ब्रांच) के सीनियर ब्रांच मैनेजर दुर्गेश कुमार ने विद्यार्थियों को बैंकिंग के क्षेत्र में आने वाले अवसरों और चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने बैंकिंग खाते के बारे में भी जानकारी दी।
रेटिना सर्जन डॉ. निधि सिंह ने 'मानव आंखों पर डिजिटल तनाव' विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया और आंखों के स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की बात कही। इस दौरान डॉ. सुधांशु, डॉ. रविका, डॉ. नेहा सहित अन्य मौजूद रहे।