फार्मेसी विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम, मेधावी विद्यार्थियों को मिली स्कॉलरशिप
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में बी.फार्मा (सत्र 2025-26) के नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रारंभ में डॉ. सलोनी कक्कड़ ने आयोजन की रूपरेखा साझा की।
विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कौशिक ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यार्थियों को विवि और विभाग की शैक्षणिक संरचना, सुविधाओं एवं विभिन्न समितियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, मूल्य-आधारित शिक्षा को अपनाने तथा विभाग और विवि के लिए आदर्श बनने का आह्वान किया।
बतौर मुख्य अतिथि, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने विद्यार्थियों को नवाचार, शोध, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी और फार्मेसी क्षेत्र में अनुशासन के महत्व पर संदेश दिया। उन्होंने विभाग के प्राध्यापकों और एलुमनाई द्वारा प्रदान की गई नीड-कम-मेरिट आधारित छात्रवृत्तियों के चेक भी वितरित किए। प्रो. अंजु धीमान ने विद्यार्थियों को नियमावली, शैक्षणिक मानकों और आवश्यक प्रक्रियाओं से अवगत कराया।
टी.सी. नंदा मेमोरियल स्कॉलरशिप प्रो. अरुण नंदा द्वारा बी.फार्मा चौथे सेमेस्टर के छात्र विशाल और बी.फार्मा द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा चेष्टा को प्रदान की गई। कांता नंदा मेमोरियल स्कॉलरशिप प्रो. संजू नंदा द्वारा एम.फार्मा द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सीमा को, लाला गोपीराम मित्तल मेमोरियल स्कॉलरशिप डॉ. विनीत मित्तल द्वारा एम.फार्मा द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा वर्षा को, चौ. रिशाल सिंह मेमोरियल स्कॉलरशिप डॉ. अनुराग खटकड़ द्वारा एम.फार्मा द्वितीय सेमेस्टर के कुलदीप को, सुबेदार देवी राम ढुल मेमोरियल स्कॉलरशिप बी.फार्मा छठे सेमेस्टर की छात्रा श्वेता को, डॉ. सीमा कक्कड़ मेमोरियल स्कॉलरशिप डॉ. सलोनी कक्कड़ द्वारा बी.फार्मा छठे सेमेस्टर की छात्रा कंचन को, डॉ. नंद किशोर द्वारा एम.फार्मा द्वितीय सेमेस्टर की मुस्कान को, स्वतंत्रता सेनानी चौ. मखमल सिंह मेमोरियल स्कॉलरशिप एस.एल.ए. कार्यालय से सुशील कुमार द्वारा बी.फार्मा छठे सेमेस्टर की छात्रा रितु को प्रदान की गई।
Girish Saini 


