सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स द्वारा एनईपी 2020 के तहत प्रारंभ किए गए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

आईएचटीएम में आयोजित इस कार्यक्रम में लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स तथा होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में प्रारंभ किए गए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीएलएएस निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और एमडीयू की विकास यात्रा से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने एनईपी के तहत प्रारंभ किए गए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की रूपरेखा को रेखांकित किया। यूसीसीई निदेशक प्रो. जेएस हुड्डा ने इन पाठ्यक्रमों की महत्ता बारे बताया।

प्रो. विनती डावर ने खेल और आम जीवन में न्यूट्रिशन एंड हेल्थ सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की महत्ता बारे बताया। डीएलसी सुपवा के निदेशक जनसंपर्क डॉ. बेनुल तोमर ने प्रोफेशनल स्किल्स सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम उपयोगिता बारे जानकारी दी। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने संचार कौशल की महत्ता को उकेरा। आईएचटीएम की सहायक प्रोफेसर डॉ. ज्योति ने होटल एंड टूरिज्म सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की उपयोगिता बारे जानकारी दी। सीसीपीसी निदेशक प्रो. दिव्या मल्हान ने आभार प्रदर्शन किया। सीएलएएस के उप निदेशक अरुण कुमार ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया। शोधार्थियों नीरज, अभिषेक व अनुराग ने आयोजन सहयोग दिया।