वैश्य शिक्षण संस्थान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

वैश्य शिक्षण संस्थान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। वैश्य एजुकेशन सोसायटी में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि आयुष जैन व संस्था प्रधान नवीन कुमार जैन ने सभी अतिथियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। 21 तोपों की सलामी के साथ शांति एवं आजादी के प्रतीक गुब्बारे हवा में छोड़े गये। संस्था के विद्यालय और महाविद्यालय की एनसीसी व एनएसएस इकाइयों की टुकड़ियों व विद्यार्थियों ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट कर सलामी दी।

मुख्य अतिथि आयुष जैन ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर देश के लिए आजादी हासिल की। संस्था प्रधान नवीन कुमार जैन ने कहा कि हम शहीदों के ताउम्र कर्जदार रहेगें। सह-सचिव श्याम लाल गर्ग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर राजेश नवल, सुभाष गुप्ता, अरुण आर्य, मदन लाल गुप्ता, रितेष सिंहपुरिया, हरीप्रकाश गुप्ता, गोविन्द राम सिंगल, परमभूषण आर्य सहित संस्था के सदस्य, सभी संस्थानों के प्राचार्य, शिक्षक और गैर शिक्षण स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।