हिंदू कॉलेज में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा आयोग के अंतर्गत मिली अनुदान राशि से लाल नाथ हिंदू कॉलेज में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शुक्रवार को हिंदू प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने किया। उन्होंने विशेष रूप से रूसा समन्वयक डॉ रश्मि छाबड़ा एवं डॉ राजेश गहलावत को धन्यवाद करते हुए सभी स्टाफ सदस्यों को नवनिर्मित भवन के लिए बधाई दी। इस मौके पर समिति के पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहगल बी मौजूद रहे।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का अभिनंदन किया। इस मौके पर उप प्रधान अश्वनी खुराना, महासचिव जितेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार आहूजा, प्रदीप सपड़ा, संजय आहूजा, श्याम कपूर, नंदलाल गिरधर, गुलशन धींगड़ा सहित शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।
Girish Saini 


