बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं हैः प्रो. राजेन्द्र सांगवान

बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं हैः प्रो. राजेन्द्र सांगवान

रोहतक, गिरीश सैनी। बायोटेक्नोलोजी एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसमें कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में वीरवार को प्रतिष्ठित वैज्ञानिक प्रो. राजेन्द्र सांगवान ने विशेष व्याख्यान देते हुए यह बात कही।

सीबीटी के विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र सांगवान ने- करियर एंड फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स इन बायोटेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन ऑफ बायोटेक्नोलॉजी विषय पर विशेष व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को बायोटेक्नोलोजी क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं एवं अवसरों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

सीबीटी निदेशक डॉ. विकास हुड्डा ने प्रारंभ में प्रो. सांगवान का स्वागत किया और उन्हें सीबीटी की विकास यात्रा से अवगत करवाया। प्रो. राजेन्द्र सांगवान ने सीबीटी के प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों से भी इंटरेक्ट करते हुए उनके शोध कार्य बारे जाना तथा उचित मार्गदर्शन किया। इस दौरान डॉ. रीतू गिल, डॉ. समुद्र सिंह, डॉ. सर्वजीत सिंह गिल, डॉ. दर्शना चौधरी, डॉ. नेत्रपाल समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।