हिंदी विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक हैः डॉ महाश्वेता

हिंदी विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक हैः डॉ महाश्वेता

रोहतक, गिरीश सैनी। हिंदी दिवस के मौके पर गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने कविताओं एवं भाषण के माध्यम से हिंदी के महत्व को बताया। बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ महाश्वेता ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विश्व की अनेक भाषाओं में बहुत सारे शब्द हिंदी भाषा से लिए गए है। हमें शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए भी हिंदी का प्रयोग करना पड़ेगा।

कार्यक्रम संचालन डॉ सोन किरण ने किया। विद्यार्थियों सीमा, पायल, रिंकी, अंकित, नितिन, मुस्कान, मनीषा, प्रगति, नेहा आदि ने हिंदी भाषा का महत्त्व दर्शाती कविताएं प्रस्तुत की। इस मौके पर डॉ गीता रानी, डॉ विनोद कुमार, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री आदि मौजूद रहे।