सप्तक की घर फूंक थिएटर सीरीज में हाय हैंडसम का मंचन 18 मई को
रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्र सरकार द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के साथ सप्तक सांस्कृतिक संस्था, रोहतक ने अपने घर फूंक थिएटर सीरीज को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल से आतंकी गतिविधियों के कारण जनता में व्याप्त रोष और फिर युद्ध के चलते सप्तक संस्था ने अपनी तमाम गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।
सप्तक संस्था से विश्व दीपक त्रिखा ने बताया कि अब रविवार 18 मई को सायं 6.30 बजे किशनपुरा स्थित स्टूडियो में दिल्ली के रंगकर्मी शशांक शाशा द्वारा निर्देशित और क्रिएटिव आर्ट ग्रुप सोसाइटी, दिल्ली द्वारा प्रस्तुत नाटक हाय हैंडसम का मंचन किया जाएगा। दिल्ली के लेखक जयवर्धन का लिखा हुआ ये नाटक एक विशुद्ध प्रहसन है। इस नाटक को देखने के लिए कोई टिकट नहीं है।
Girish Saini 

