दोआबा कालेज में हैल्थीफाई ओपन एयर जिम आरंभ    

दोआबा कालेज में हैल्थीफाई ओपन एयर जिम आरंभ    
दोआबा कालेज में स्थापित हैल्थीफाई ओपन एयर जिम का उद्घाटन करते हुए चन्द्र मोहन, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व स्टाफ ।

जालन्धर, 12 अगस्त, 2023: दोआबा कॉलेज के प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के कै6पस में फिटनेस एवं सेहत को प्रोत्साहन देने हेतु शहर के नागरिकों व कालेज के विद्यार्थियों के लिए  हैल्थीफाई ओपन एयर जिम स्थापित किया गया है।  

चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मण्डल एवं कालेज प्रबन्धकीय समिति ने हैल्थीफाई ओपन एयर जिम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए विद्यार्थियों के स्र्वांगीय का कालेज द्वारा लिया गया यह कदम सराहनीय है। 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने बताया कि हैल्थीफाई ओपरऐयर जिम में कुछ उच्च तकनीक वाली व्यायाम करने हेतु मशीनें लगाई गई हैं जिसमें लैगप्रेस, डबल चैस्ट, डबल क्रास वाकल साईकिल, आर्मस शॉल्डर व्हील्स, ब्रिज तथा डबल एब्डोमिनल बोर्ड आदि स्थापित की गई है जिसका शहरवासी, स्टाफ और विद्यार्थी सुबह व शाम को कालेज से परमिशन लेने उपरांत बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

डॉ. भण्डारी ने कहा कि इन मशीन का इस्तेमाल कालेज में चल रही बैडमिंटन, स्विमिंग, फुटबॉल व क्रिकेट एकेडमी में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं होस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी कर रहे हैं।  

इस अवसर पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. के.के. यादव-डीन एकेडमिकस, प्रो. ईरा शर्मा, प्रो. अरविन्द नन्दा, डॉ. दलजीत सिंह, डॉ. नरेश मल्होत्रा, प्रो. गरिमा चौढ़ा व कपिल देव शर्मा- आफिस सुपरैंडेट उपस्थित थे ।