स्लोगन राइटिंग में हर्षिता, पोस्टर मेकिंग में रीमा प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा -अंडरस्टैंडिंग ऑफ लाइफ लांग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी (उल्लास) विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर वक्ता ब्रि. एमएस हुड्डा ने एनएसएस स्वयंसेविकाओं को उल्लास एप से भी अवगत करवाया।इस दौरान आयोजित पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतिस्पर्धाओं में एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने स्वयं सेविकाओं को ऐसी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
स्लोगन राइटिंग में हर्षिता प्रथम, नेहा दूसरे तथा रितीका तीसरे स्थान पर रही। वहीं पोस्टर मेकिंग में रीमा कुमारी ने प्रथम, तन्नु ने दूसरा तथा रिंपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़, आशा खरब, उर्मिला राठी व गीता मौजूद रही।
Girish Saini 

