बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हस्तलेखन प्रतियोगिता आयोजित

बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हस्तलेखन प्रतियोगिता आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम एवं एलपीएस बोसार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हस्तलेखन प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 957 बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें पांच वर्गों में विभाजित किया गया। सभी प्रतिभागियों को उपहार, पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को 2100, 1100, 500 और 200 रुपये का नकद इनाम भी दिया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।  

बतौर अतिथि, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, समाजसेवी राजेश जैन, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, नगर निगम से संदीप बत्रा, विपिन नरवाल सहित अन्य गणमान्य ने शिरकत की। निर्णायक की भूमिका विजय बल्हारा, रेशमा मल्होत्रा, रुचिका ठाकुर, दीप्ति अरोड़ा, शीतल सरदाना, मोना सिक्का, वंदना व मोनिका ने निभाई। इस दौरान राजीव जैन, शीतल, सन्नी निझावन, लेखराज आदि मौजूद रहे।