आईएचटीएम के विद्यार्थियों का दल पाटा यूथ सिंपोजियम में भाग लेने के लिए रवाना

आईएचटीएम के विद्यार्थियों का दल पाटा यूथ सिंपोजियम में भाग लेने के लिए रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के विद्यार्थियों का एक दल पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित पाटा यूथ सिंपोजियम में भाग लेने के लिए रवाना हुआ।

आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने विद्यार्थियों के इस दल को रवाना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि यह दल इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर, प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले पाटा यूथ सिंपोजियम में शिरकत करेगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को टूरिज्म इंडस्ट्री के स्तलवार्ट्स से इंटरेक्ट करने, आइडिया एक्सचेंज करने तथा टूरिज्म सेक्टर के नए ट्रेंड्स जानने का अवसर मिलेगा। प्राध्यापक डॉ. अनूप कुमार इस कार्यक्रम का समन्वय कर रहे हैं। यह कार्यक्रम नेशनल टूरिज्म यूथ क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया गया है।