धूम धाम से मनाया गोवर्धन और विश्वकर्मा दिवस
श्रद्धालुओं ने जगह जगह वितरित किया अन्नकूट प्रसाद।
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक में विभिन्न स्थानों पर शनिवार को गोवर्धन और विश्वकर्मा दिवस उत्साह पूर्वक मनायागया।
नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ अन्नकूट का प्रसाद बनाया और वितरित किया। स्थानीय वैश्य व्यायामशालाएवं गोशाला, सुखपुरा स्थित बाबा मंढी मंदिर, सैनी स्कूल रोड स्थित चुन्नीपुरा मंदिर, बाबरा स्थित पंचायती मंदिर सहित सभी मंदिरों मेंअन्नकूट का प्रसाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।
महिलाओं ने घरों में आकर्षक गोवर्धन बना कर पूजा अर्चना की। विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं दुकानों में विश्वकर्मा दिवस श्रद्धापूर्वकमनाया गया। कारीगरों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। मशीनों एवं विभिन्न औजारों की भी विधि विधान के साथ पूजा कीगई।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
