नायब सरकार की सब्सिडी से हरियाणवी फ़िल्म उद्योग के स्वर्णयुग की शुरुआतः गजेंद्र फोगाट

नायब सरकार की सब्सिडी से हरियाणवी फ़िल्म उद्योग के स्वर्णयुग की शुरुआतः गजेंद्र फोगाट

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार एक योजना के तहत कुछ हरियाणवी फिल्मों को सब्सिडी देने जा रही है, जिसे लेकर प्रदेश के कलाकारों में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए पिछले लगभग 3 दशकों से फिल्मों से जुड़े गायक व अभिनेता तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए ये योजना बनाकर सब्सिडी की शुरुआत की थी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सोमवार को कुछ फिल्मों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं सब्सिडी प्रदान करेंगे, जिसमें हरियाणवी फिल्मों से जुड़ी अनेकों हस्तियां भी शिरकत करेंगी। फोगाट ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने दिवंगत सतीश कौशिक को सब्सिडी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त कर कलाकारों को प्रोत्साहन देने के इस कार्य को आगे बढ़ाया था। सतीश कौशिक ने कड़ी मेहनत करके इसका खाका निर्माण व क्रियान्वयन किया था।

फोगाट ने कहा कि हरियाणवी फिल्म चंद्रावल ने देश भर में धूम मचा कर हरियाणवी फ़िल्म इंडस्ट्री को एक बड़े मुकाम पर पहुंचा दिया था, परंतु उसके बाद प्रदेश की किसी भी सरकार ने हरियाणवी फिल्म उद्योग व इससे जुड़े कलाकारों की सुध नही ली। लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की संस्कृति व फ़िल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने पर सोचना शुरू किया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं।