राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की जीजेयू कुलपति ने

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की जीजेयू कुलपति ने

हिसार, गिरीश सैनी। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति तथा प्रदेश के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कुलाधिपति को विश्वविद्यालय द्वारा आरम्भ किए गए नये कोर्सों तथा वर्तमान ढांचागत व्यवस्था के साथ-साथ विश्वविद्यालय की जरूरतों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कुलपति ने कुलाधिपति को बताया कि विश्वविद्यालय ने इस वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत 3 अंडर ग्रेजुएट कोर्स -बीए (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इन जियोग्राफी, बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी तथा बैचलर/मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस तथा पांच नए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एमबीए हेल्थकेयर, एमएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस), एमएससी बॉटनी, एमएससी जूलॉजी तथा एमए एजुकेशन शुरू किए है। पहले से चल रहे अंडरग्रेजुएट कोर्सो को भी इंटीग्रेटिड कोर्स के रूप में नई शिक्षा नीति के अनुसार बदला गया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कुलाधिपति को बताया कि सर्टिफिकेट कोर्सेज इन फ्रेंच लैंग्वेज, जर्मन लैंग्वेज, मंडारिन लैंग्वेज, स्पेनिश लैंग्वेज और डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा कोर्सेज इन फ्रेंच लैंग्वेज, जर्मन लैंग्वेज, मंडारिन लैंग्वेज, स्पेनिश लैंग्वेज, ट्रांसलेशन फ्रॉम इंग्लिश टू हिंदी एंड हिंदी टू इंग्लिश, सर्टिफिकेट कोर्सेज् में सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजनेस डाटा एनालिसिस, बिजनेस स्किल तथा टैक्सेशन एंड टैक्स प्लानिंग कोर्स शुरू किए गए है। विश्वविद्यालय द्वारा आरम्भ किए गए किए गए सभी कोर्स युवाओं को रोजगार दिलाने में उत्यन्त उपयोगी होंगे। साथ ही नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों की पूर्ति भी करेंगे। कुलपति ने महामहिम राज्यपाल को विश्वविद्यालय की आगामी विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति के तहत कोर्स आरम्भ किए जाने पर प्रशंसा व्यक्त की तथा कुलपति को हर सम्भव सहयोग तथा मार्गदर्शन का विश्वास दिलाया।