जीजेयूः शोध प्रोजेक्ट्स के तहत शिक्षकों को दिए लैपटॉप
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि ने अपने शिक्षकों में शोध कौशल को बढ़ाने के लिए खास योजना के तहत शोध के लिए प्रोत्साहित करते हुए 29 नवनियुक्त शिक्षकों को माइनर शोध प्रोजेक्ट दिए हैं। इन शिक्षकों को शोध कार्य के लिए लैपटॉप भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। नववर्ष के उपलक्ष्य पर नौ शिक्षकों को लैपटॉप वितरित भी किए गए है। माइनर शोध प्रोजेक्ट की फंडिंग विवि की ओर से ही है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि नियुक्ति के समय से ही गुणवत्ता आधारित शोध के लिए प्रेरित करने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को शोध प्रोजेक्ट दिए गए हैं। इन प्रोजेक्ट के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षक न केवल शोध को अंजाम देंगे, बल्कि शोध की नई तकनीकों और संभावनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। वर्तमान समय में कंप्यूटर के बिना शोध संभव ही नहीं है, इसलिए शिक्षकों को लैपटॉप भी दिए जा रहे हैं। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी शोध प्रोजेक्ट प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाई दी। विवि शिक्षक संघ के प्रधान विनोद गोयल ने नवनियुक्त शिक्षकों को शोध प्रोजेक्ट देने की योजना के लिए कुलपति की प्रशंसा की है। शोध प्रोजेक्ट प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने इस पहल के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया।
Girish Saini 

