जीजेयूः एमएससी भूगोल तथा इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) में दाखिले के लिए आवेदन 12 जून तक

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के भूगोल विभाग द्वारा संचालित कोर्सेस एमएससी भूगोल तथा इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)- एमएससी भूगोल में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2025 है।
विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि भूगोल विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप संचालित इन कोर्सेज में करियर की अपार संभावनाएं हैं। इन कोर्सों के माध्यम से अनेक क्षेत्रों जैसे शिक्षा, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस, टाउन प्लानिंग, आपदा प्रबंधन व कार्टोग्राफी में विद्यार्थी अपना करियर बना सकते है और रोजगार पा सकते हैं।