राष्ट्र एवं समाज के विकास में अपना योगदान दें छात्राएः डॉ. शरणजीत कौर
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के भागीरथी कन्या छात्रावास में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्यातिथि एमडीयू की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर ने भागीरथी कन्या छात्रावास की शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।
अपने संबोधन में डॉ. शरणजीत कौर ने कन्या छात्रावास की छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स छात्राओं के साथ साझा करते हुए उनसे राष्ट्र एवं समाज के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।
चीफ वार्डन कन्या छात्रावास परिसर प्रो. सपना गर्ग ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. प्रतिमा ने आभार जताया। भागीरथी कन्या छात्रावास की वार्डन राजबाला सांगवान ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। मंच संचालन छात्रा नीतू, मुद्रिका व काजल ने किया। इस दौरान हास्टल स्टाफ सदस्य, छात्राएं एवं उनके परिजन मौजूद रहे।
City Air News 

