गौरांशी शर्मा बनी हुनरबाज कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर
 
                        जयपुर, गिरीश सैनी। ज्ञान स्पर्शम के हुनरबाज कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर जयपुर की 7 वर्षीया रिकॉर्ड होल्डर गौरांशी शर्मा को बनाया गया है। यह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता बच्चों की मानसिक व बुद्धिमत्ता परीक्षण के लिए विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है। जयपुर के सेंट एंसलम की तीसरी कक्षा की छात्रा गौरांशी छोटी उम्र से ही एंकरिंग और अन्य प्रतिभाओं में निपुण है। जिसके लिए उनका नाम सबसे छोटी उम्र की एंकर के रूप में चिल्ड्रन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा ग्लोबल बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
