वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सचिन गुप्ता के आदेशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से अब तक सहायक उपकरण लेने से वंचित रहे पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एलिम्को कंपनी के सहयोग से स्थानीय रेड क्रॉस भवन में उपकरण वितरित किए गए।
उपायुक्त के मार्गदर्शन में गत दिनों जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सहायक उपकरणों की आवश्यकता और अब तक उपकरण प्राप्त करने से वंचित रहे वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार की गई थी। इन वरिष्ठ नागरिकों को भारत सरकार की एलिम्को कंपनी की टीम ने व्हील चेयर, कमोड चेयर, कानों की मशीन, विभिन्न प्रकार की बेल्ट मौके पर ही निशुल्क उपलब्ध करवाई। जिला प्रशासन द्वारा अन्य स्थानों पर भी ऐसे शिविर आयोजित कर जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों की पहचान की जाएगी तथा उन्हें भविष्य में उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान एलिम्को से राजेश, जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, डीटीओ रवि दत, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, तान्या, आशीष सहित अन्य मौजूद रहे।