गुजवि के चार विद्यार्थियों का ऑन कैंपस प्लेसमेंट में चयन
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से नोएडा स्थित आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के वर्चुअल ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग) के चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि अपने आधुनिक पाठ्यक्रम और मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ कुशल और उद्योगों के अनुरूप तैयार कार्यबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित छात्रों को बधाई दी।
वर्चुअल प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान, एचसीएल टेक्नोलॉजीज की एचआर मैनेजर प्रतिभा रावत ने बताया कि एचसीएल एक अगली पीढ़ी की वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो उद्यमों को डिजिटल युग में सशक्त बनाती है। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि बीटेक सीएसई-एआईएमएल के 24 विद्यार्थियों ने वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, प्री-प्लेसमेंट टॉक और वर्चुअल एचआर साक्षात्कार शामिल थे। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक (सीएसई-एआईएमएल) से गर्वित खन्ना, आदित्य वालिया, रिषभ ठाकरान और राशि जैन का चयन हुआ है।
Girish Saini 

