मोटरसाइकिल चोरी की तीन अलग-अलग वारदातों में शामिल नाबालिग समेत चार आरोपी काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की तीन अलग-अलग वारदातों में शामिल नाबालिग युवक समेत चार आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अभियोग अंकित है। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद किया जा चुका है। नाबालिग युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया है। अन्य तीन आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
Girish Saini 

