पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर पहुंची
बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी को समर्पित मौन यात्रा निकाली।
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विदेशी मामले विभाग के उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में वीरवार को लाखनमाजरा कस्बे में बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी को समर्पित 2 किलोमीटर तक मौन यात्रा निकाली गई। समापन से पहले बृजेंद्र सिंह और यात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने हार्दिक को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अपने संबोधन में बृजेंद्र सिंह ने दोनों बास्केटबॉल खिलाड़ियों लाखनमाजरा निवासी हार्दिक राठी और बहादुरगढ़ निवासी अमन की मौत का मुद्दा उठाते हुए इन दोनों खिलाड़ियों की मौत को सरकारी हत्या करार दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार खेल व खिलाड़ियों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी सिर्फ धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटने का काम कर रही है, जबकि उनकी यात्रा का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव और भाईचारा कायम रखना है।
इससे पहले सद्भाव यात्रा महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर पहुंची। इसके बाद खेड़ी महम, निंदाना, बैंसी होते हुए लाखनमाजरा में समापन हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां भी यात्रा में शामिल हुए। महम चौबीसी के चबूतरे पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह देश की राजनीति में उथल पुथल करने का चबूतरा है। यह ऐतिहासिक स्थल है और परंपरागत सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने आपसी भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और कहा कि राजनीति से बेईमानों की छुट्टी होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सद्भाव यात्रा के समापन पर रोहतक में 2 लाख युवाओं की भीड़ एकत्रित की जाएगी।
Girish Saini 


