पूर्व सीएम हुड्डा ने धान खरीद के नाम पर सैकड़ों हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया

कहा, भाजपा सरकार ने किया खेल नीति का बंटाधार।

पूर्व सीएम हुड्डा ने धान खरीद के नाम पर सैकड़ों हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में धान खरीद के नाम पर लगातार घोटाला हो रहा है। उत्पादन से ज्यादा मंडियों में धान की आवक दिखाई गई, जबकि सच्चाई ये है कि अबकी बार धान की फसल का बड़ा हिस्सा बाढ़ की वजह से तबाह हो गया था। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के किसान एमएसपी के लिए दर-दर भटकते रहे, लेकिन बीजेपी सरकार ने किसानों को एमएसपी नहीं दी। इसके बावजूद खरीद पिछले सीजन से भी ज्यादा दिखा दी गई। उन्होंने कहा कि यह सैकड़ों हजार करोड़ के घोटाले की तरफ साफ संकेत है।

हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछली बार जो घोटाला उजागर हुआ था, उसकी जांच रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है और करनाल में एक और घोटाला उजागर हो गया है। यह सिर्फ करनाल तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे हरियाणा में ऐसा हो रहा है, क्योंकि किसी भी किसान को उसकी फसल की एमएसपी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न किसानों को एमएसपी दे रही है, न मुआवजा और न ही खाद। खाद लेने के लिए किसानों को लाइन में खड़ा करके उनके हाथों पर अपराधियों की तरह मोहर लगाई जा रही है, जो सरासर अन्नदाता का अपमान है।

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने और युवाओं को खेलों की तरफ ले जाने के लिए 'पदक लाओ, पद पाओ' नीति बनाई थी, जिसका मकसद युवाओं को नशे और अपराध की तरफ जाने से रोकना भी था। लेकिन भाजपा सरकार ने खेल नीति का बंटाधार कर डाला। यहां तक कि भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकाल में बने स्टेडियमों का अच्छे से रख-रखाव तक भी नहीं कर पा रही है।