श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

भगवान राम के आदर्शों को जन जन तक पहुंचा रही उत्सव कमेटीः आशा हुड्डा

श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

रोहतक, गिरीश सैनी। श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा हिसार रोड स्थित बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर में रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी, महामंडलेश्वर बाबा विश्वेश्वरानंद और महामंडलेश्वर राघवेन्द्र भारती के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा, विधायक भारत भूषण बतरा, समाजसेवी राजेश जैन, समाजसेवी सुरेश बंसल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में रामलीला महोत्सव में मंचन करने वाले कलाकारों, बाल कलाकारों, आयोजन समिति सदस्यों सहित अन्य सहयोग देने वाले महानुभावों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

मुख्य अतिथि आशा हुड्डा ने अपने संबोधन में आयोजन कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी टीम भगवान राम के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। विधायक भारत भूषण बतरा ने भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए रामलीला उत्सव कमेटी की सराहना की। कमेटी के संरक्षक राजेश जैन ने कहा कि हमें श्री राम और रामायण के सभी पात्रों से त्याग और सबको साथ लेकर चलने की शिक्षा लेनी चाहिए।

 

सभी अतिथियों को पटका, बैज, मोती की माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुभाष तायल, रमेश रोहिल्ला, अंकित गर्ग, राजीव जैन, सन्नी निझावन, नरेश शर्मा, शीतल, उमा गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।