प्रदेश के प्रत्येक खंड में एक विद्यालय में विज्ञान व गणित की ऑनलाइन शिक्षा के लिए उपलब्ध कराएंगे सुविधाः शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित।

प्रदेश के प्रत्येक खंड में एक विद्यालय में विज्ञान व गणित की ऑनलाइन शिक्षा के लिए उपलब्ध कराएंगे सुविधाः शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में और वृद्धि करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक खंड में एक-एक स्कूल में ऐसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जहां पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान एवं गणित विषयों की ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए। सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अभाव में न रहे। सरकार द्वारा क्रियान्वित की किए जा रहे सुपर 100 कार्यक्रम के तहत 223 बच्चों में से 200 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस के लिए क्वालीफाई किया है।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा स्थानीय पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, प्राचार्य डॉ. लोकेश बल्हारा ने महाविद्यालय परिसर स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी पं. नेकीराम शर्मा, शहीद मेजर सज्जन सिंह गहलावत एवं शहीद ले. कुलदीप राठी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष एवं शैक्षणिक खंड का भी उद्घाटन किया।

मंत्री महिपाल ढांडा ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया तथा शैक्षणिक, खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय द्वारा रखी गई मांगों की फिजिबिलिटी की जांच करवाकर उन्हें पूरा करवाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बेहतर आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सके।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद ग्रहण करते ही शिक्षाविदों के साथ बेहतर शिक्षा नीति तैयार करने के लिए विचार-विमर्श शुरू कर दिया था। प्रदेश में विवि स्तर तक नई शिक्षा नीति को मौजूदा शैक्षणिक सत्र से पूरी तरह लागू कर दिया गया है तथा स्कूलों में भी शीघ्र लागू किया जा रहा है। सरकार द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए उद्यमिता का पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रयास भी किए जा रहे है। सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले हर विद्यार्थी को 30 अप्रैल तक सभी पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाए।  

शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे भारत के मजबूत विचार विश्व कल्याण का संकल्प लेकर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र तथा दोबारा विश्व गुरु बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन की चुनौतियों का धैर्य के साथ सामना करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में मजबूत राजनीतिक सोच के नेतृत्व के परिणामस्वरूप देश का विश्व में गौरव बढ़ा है। उन्होंने विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक मैगजीन तथा महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न विषयों पर लिखी गई पुस्तकों का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि वर्ष 1927 में पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थियों ने उच्च मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं भी एक वर्ष तक इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है। प्राचार्य डॉ. लोकेश बल्हारा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक, खेल व सांस्कृतिक क्षेत्र की उत्कृष्ट उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।