विश्व उद्यमिता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि

विश्व उद्यमिता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर 21 अगस्त 2025 को हिसार स्थित चौ. चरण सिंह कृषि विवि में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि इस समारोह में शिरकत करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक युवा इस समारोह से प्रेरणा ले सके।