हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा किशोर छात्रों के लिए सेमिनार आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय सेक्टर-4 स्थित मॉडल स्कूल में किशोर विद्यार्थियों के लिए -सफलता की ओर क़दमः बाधाओं पर विजय पाने के लिए तनाव को परिणाम में बदलना- विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।
बतौर वक्ता, मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि जीवन में उत्पन्न होने वाली बाधाओं से पार पाकर ही विजयी बना जा सकता है। इसके लिए जरूरी है तनाव पैदा करने वाली स्थिति, वस्तु, व्यक्ति विशेष को प्रेरणा में बदलना। उन्होंने विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत, एकाग्रता, सहनशीलता से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ, सकारात्मक व सृजनात्मक आदतें और दृष्टिकोण अपनाकर बाधाओं पर विजय हासिल की जा सकती है। वक्ता ने बताया कि मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाओं का मकसद न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। कार्यक्रम अध्यक्ष, प्राचार्या रितु मदान ने आभार व्यक्त किया।