दोआबा कॉलिजिएट सी. सैक. स्कूल के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन

जालन्धर, 19 मई, 2025: प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज के डीसीजे कॉलिजिएट सी. सैक. स्कूल के विद्यार्थियों ने हाल ही में पंजाब स्कूल शिक्षा ऐजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 10+2 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया ।
10+2 आर्ट्स की ब्रह्मजोत कौर और अरमिन्द्र कौर 480 अंक यानि कि 96 प्रतिशत, रोहन ने 88.6 प्रतिशत तथा दक्ष ने 87.6 प्रतिशत प्राप्त किये ।
साईंस स्ट्रीम में विवेक ने 444 यानि की 88.8 प्रतिशत, वंश ने 86.6 प्रतिशत तथा यश ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । 10+2 साईंस के सभी विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत पास पर्सनटेज रहा जोकि पंजाब स्कूल शिक्षा ऐजुकेशन बोर्ड के 98.5 प्रतिशत से ज्यादा रहा ।
इसी तरह कॉर्मस स्ट्रीम में लवप्रीत विरदी ने 85.6 प्रतिशत, ध्रुवम सेहरा ने 83 प्रतिशत तथा हरमन, वरूण एवं सिमरन ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इन मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावकों, प्राध्यापकों और स्कूल इंचार्ज प्रो. गुरसिमरन सिंह को इस उपलब्धि के लिये हार्दिक बधाई दी । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि बढ़िया अकादमिक माहौल, बेहतरीन अनुशासन एवं विद्यार्थियों का शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के कारण ही यह बढ़िया नतीजा आया है ।