किला रोड से हटाया अतिक्रमण, बनाएंगे मॉडल मार्किट
किला रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द होगा पूर्णः निगमायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा किला रोड बाजार को मॉडल मार्किट के रूप में विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार एक मॉडल मार्किट बनाई जाएगी, जिसके लिए किला रोड बाजार को पहले ही चिन्हित किया जा चुका था तथा कार्य की ई-निविदा भी की जा चुकी थी। इस कार्य के लिए निगमायुक्त स्वयं अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर चुके हैं। जिस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि पोल शिफ्ट करने के लिए अतिक्रमण हटाना अति आवश्यक है। इसके तहत शनिवार सुबह नगर निगम द्वारा किला रोड पर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई।
निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा किला रोड के सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग 1.50 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा। इसके तहत सड़क के दोनों तरफ नाला बनाया जाना है, जिसका कार्य प्रगति पर है। साथ ही सड़क का निर्माण व अन्य कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि रोहतक शहर को मॉडल मार्किट जल्द मिलेगी और सौंदर्यीकरण का कार्य भी जल्द से जल्द करवाने के प्रयास रहेंगे। इसके अलावा नगर निगम द्वारा शहर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। कई स्थानों पर फव्वारों का संचालन करवाया जा चुका है व अन्य स्थानों पर भी जल्द फव्वारे का संचालन होगा। निगमायुक्त ने आमजन से अपील की है कि नगर निगम व प्रशासन का सहयोग करते हुए किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। शहर में नालों की सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।