हुनर से ही रोजगार मिलेगाः प्रो. सपना गर्ग

हुनर से ही रोजगार मिलेगाः प्रो. सपना गर्ग

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स विषयक कार्यशाला प्रारंभ हुई।

केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. सपना गर्ग ने इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में अपने हुनर को पहचानने और उन्हें तराशने का आह्वान किया। प्रो. सपना गर्ग ने कहा कि हुनर से ही रोजगार मिलेगा। महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के मास्टर ट्रेनर विनीत ने बताया कि इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सॉफ्ट स्किल्स, लाइफ स्किल्स तथा कम्युनिकेशन स्किल्स के महत्व से अवगत करवाया और इन्हें विकसित करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन का लक्ष्य निर्धारण करने और उसे प्राप्त करने का मूल मंत्र भी दिया। इस कार्यशाला की कोआर्डिनेटर डॉ. प्रीति बूरा ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया और अंत में आभार जताया। इस अवसर पर केमिस्ट्री विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।