कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग में रोजगार कौशल आधारित कार्यशाला शुरू

कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग में रोजगार कौशल आधारित कार्यशाला शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) तथा कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के तत्वावधान में रोजगार कौशल आधारित कार्यशाला प्रारंभ हुई। महिंद्रा प्राइड क्लास रूम तथा नांदी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि डीन, सीडीसी प्रो ए एस मान ने विद्यार्थियों को ऊर्जावान बनने, सकारात्मक मनोवृत्ति रखने तथा करियर के प्रति प्रोफेशनल रूख अपनाने का परामर्श दिया।

विभागाध्यक्ष प्रो नसीब सिंह गिल ने कहा कि विद्यार्थियों के कैपेसिटी बिल्डिंग में ये कार्यशाला महत्वपूर्ण पहल है। निदेशक सीसीपीसी प्रो सुमित गिल ने विद्यार्थियों में रोजगार कौशल विकसित करने के दृष्टिकोण से इस कार्यशाला को अहम बताया। महिंद्रा प्राइड की ओर से प्रशिक्षक भारती चड्ढा तथा श्वेता अरोड़ा ने सत्र संचालन करते हुए  विद्यार्थियों को बॉडी लैंग्वेज, प्रोफेशनल ग्रूमिंग, भाषायी कौशल संबंधित प्रशिक्षण तकनीकी सत्रों में दिया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक मौजूद रहे।