सेवा पखवाड़ा के तहत मंडल रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला 17 सितंबर को: एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय मंडल रोजगार कार्यालय में 17 सितंबर 2025 को सेवा पखवाड़ा के रूप में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विभाग द्वारा संचालित की जा रही सक्षम युवा स्कीम एवं बेरोजगारी भत्ता की जानकारी दी जाएगी।
मंडल रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कंपनियां भाग लेगी। शिविर के दौरान करियर काउंसलिंग एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा। युवाओं को स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों से भी अवगत कराया जाएगा। विभिन्न डिप्लोमा धारक, बारहवीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर उतीर्ण युवा इस शिविर में भाग लेकर विभिन्न गतिविधियों एवं जानकारी का लाभ ले सकते है।