डीएसजे नीरजा कुलवंत कलसन को हाई कोर्ट में न्यायाधीश पदोन्नति पर डीएलएसए ने दी विदाई
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरजा कुलवंत कलसन, को उच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा, चंडीगढ़ में न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत होने के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहतक के सभागार में आयोजित समारोह ने भावभीनी विदाई दी गई।
प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ तरन्नुम खान द्वारा डीएसजे नीरजा कुलवंत कलसन को उनके उत्कृष्ट न्यायिक सेवाकाल, कुशल नेतृत्व एवं विधिक सेवा गतिविधियों में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, एलऐडीसी एवं कर्मचारियों ने उनके साथ कार्य करने के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल न्यायिक निष्पक्षता, संवेदनशीलता एवं जनहित के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उच्च न्यायालय में सफल एवं प्रभावशाली कार्यकाल की कामना की।
Girish Saini 

