डॉ. शरणजीत कौर ने विद्यार्थियों से किया पर्यावरणीय सरोकारों से जुड़ने का आह्वान

डॉ. शरणजीत कौर ने विद्यार्थियों से किया पर्यावरणीय सरोकारों से जुड़ने का आह्वान

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बागवानी तथा कैंपस वानिकी समिति तथा एनवायरमेंट सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट सेल के तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा एमडीयू की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर ने इस पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि पौधारोपण का कार्य पुनीत कार्य है जो कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम है। क्लीन-ग्रीन कैंपस इस विश्वविद्यालय की छवि में चार चांद लगा देता है। ग्लोबल वार्मिंग जैसे पर्यावरणीय संकट के दृष्टिगत भी पौधारोपण महत्त्वपूर्ण है।

डॉ. शरणजीत कौर ने कहा कि पौधे लगाना पुण्य का कार्य है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से पर्यावरणीय सरोकारों से जुड़ने का आह्वान किया।

ईएसएम सेल समन्वयक तथा निदेशिका, हॉर्टिकल्चर एंड कैंपस फॉरेस्ट्री प्रो. विनीता हुड्डा ने पेड़ों के बहुआयामी महत्व को रेखांकित किया तथा पौधारोपण अभियान में शामिल होने के एि विश्वविद्यालय समुदाय का आभार जताया। कार्यक्रम संचालन डॉ. सुरेन्द्र यादव ने किया।

इस अवसर पर डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, डीन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन प्रो. आरपी गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज सिंह, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. तिलक राज, मडूटा प्रधान डॉ. विकास सिवाच, कैंपस फॉरेस्ट्री कमेटी के डॉ. हरकेश सहरावत, डॉ. ईशा वर्मा तथा एकता वर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजू पंवार तथा डॉ. रेखा ढींगड़ा, कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, उप निदेशिका खेल डॉ. शंकुतला बेनीवाल, अभियांत्रिकी व बागवानी शाखा के अधिकारी, एनएसएस वालंटियर्स, ग्रीन वालंटियर्स, बॉटनी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के सदस्य, खेल प्रशिक्षक, सामान्य प्रशासन शाखा कर्मी आदि मौजूद रहे।