डोमेन कौशल प्रशिक्षण नवीनीकरण सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आयोजित

डोमेन कौशल प्रशिक्षण नवीनीकरण सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशन में नेशनल एकेडमी ऑफ रूडसेटी द्वारा पीएनबी आरसेटी खरावड़ में दो दिवसीय डोमेन स्किल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों से 85 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य डोमेन स्किल में अधिक कुशल प्रशिक्षकों को नामांकित करना था, जिससे ग्रामीण विकास के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जा सके और टिकाऊ आजीविका के अवसर सृजित किए जा सकें। विशिष्ट सहभागी शैलेंद्र चौहान ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण निर्माण क्षेत्र में कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया।

पीएनबी आरसेटी के निदेशक मंजीत सिंह ने स्वागत किया। संस्थान की वरिष्ठ संकाय पिंकी देवी ने आरसेटी की कार्यप्रणाली और गतिविधियों के बारे में व्यापक जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण उद्यमिता विकास में इसकी भूमिका को उजागर किया। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार व पूर्व निदेशक सुरेंद्र ने भी प्रतिभागियों को विशेष जानकारी दी। इस दौरान अमित, कोमल, रीना सहित आरसेटी स्टाफ मौजूद रहे।