दोआबा कॉलेज में
जालंधर: पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और शिक्षा विभाग, दोआबा कॉलेज, जालंधर ने "नई सदी में हिंदी: वैश्विक पहचान और चुनौतियाँ" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। डॉ. अजय शर्मा - सदस्य-हिंदी सलाहकार समिति, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, शिरोमणि साहित्यकार (पंजाब सरकार) और प्रख्यात हिंदी उपन्यासकार इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जिनका प्राचार्य डॉ. प्रदीप भंडारी, विभागाध्यक्ष डॉ. सिमरन सिद्धू, विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश चंदर, स्टाफ और छात्रों ने हार्दिक स्वागत किया। डॉ. सिमरन सिद्धू ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को पत्रकारिता में हिंदी भाषा की भूमिका और हमारे समाज में स्वतंत्र सोच और संचार कौशल को सशक्त बनाने की इसकी क्षमता के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
डॉ. अजय शर्मा ने भाषा को अभिव्यक्ति के एक साधन के रूप में रेखांकित किया और इस बात पर बल दिया कि हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी सहित कई भाषाएँ सीखने से व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में वृद्धि होती है। डॉ. शर्मा ने भारत के बहुभाषी राज्यों को एक सशक्त संपर्क भाषा के रूप में जोड़ने में हिंदी की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने हिंदी को राजभाषा घोषित करने में पंजाब के अपार योगदान और 1999 से पंजाब में हिंदी पत्रकारिता के विकास के बारे में बात की। पत्रकारिता और साहित्य में अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए, उन्होंने डिजिटल और सोशल मीडिया पत्रकारिता में चुनौतियों, सनसनीखेजता के उदय और जुनून, सतर्कता और रिपोर्टिंग में मानवीय दृष्टिकोण को शामिल करने के महत्व को संबोधित किया।
प्राचार्य डॉ. प्रदीप भंडारी ने भाषा की शुद्धता बनाए रखने के महत्व के बारे में चर्चा की। उन्होंने विविधता में एकता की अवधारणा को सही ठहराते हुए एक एकीकृत भाषा के रूप में हिंदी की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. भंडारी ने हिंदी में तकनीकी पाठ्यक्रम शुरू करने की सरकार की पहल की सराहना की और छात्रों को पेशेवर विकास के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए हर भाषा का उसके शुद्ध रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सत्र के दौरान, खुशी, सिमरन, सुजल, तरुण और कंचन नामक छात्राओं ने विषय पर अपने विचार साझा किए और हिंदी की वैश्विक मान्यता, सोशल मीडिया की भूमिका और डिजिटल युग में हिंदी पत्रकारिता के लिए चुनौतियों और अवसरों जैसे विषयों पर चर्चा की। प्राचार्य डॉ. प्रदीप भंडारी, डॉ. सिमरन सिद्धू और डॉ. अविनाश चंदर ने प्रतिभागी छात्रों और डॉ. अजय शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डॉ. अविनाश चंदर ने धन्यवाद ज्ञापन किया और डॉ. प्रिया चोपड़ा ने मंच का संचालन किया।
City Air News 

