जल्द जारी होगा डीएलसी सुपवा का खेल कैलेंडरः कुलपति डॉ. अमित आर्य
नीरज मलिक व शालू की जोड़ी ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दादा दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में छह दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ।
कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कहा कि खेल भी शैक्षणिक योग्यता जितने अहम है औऱ अच्छे व्यक्तित्व को आकार देते हैं। बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों और शिक्षकों में टीम वर्क, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही विवि का खेल कैलेंडर बनाया जाएगा और साल भर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
छात्र वर्ग में, वामसी नारायण दास ने अंश को पछाड़ कर पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता। प्रतीक त्यागी व वामसी नारायण दास की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग जीता। महिला वर्ग में, गुंजन ने मायरा को हराकर एकल वर्ग में जीत हासिल की। गुंजन व मायरा की जोड़ी ने स्नेहा व ज्योति को परास्त कर युगल वर्ग का फाइनल जीता। मिक्स्ड डबल्स में नवनीत व गुंजन की जोड़ी विजेता बनी।
शिक्षक श्रेणी में दृश्य कला विभागाध्यक्ष विनय कुमार और गैर-शिक्षण वर्ग में खेल निदेशक नीरज मलिक ने एकल खिताब जीता। नीरज मलिक व शालू की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता। सभी विजेताओं को विवि अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।