जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, जिला कुमार, जिला कुमारी व जिला केसरी दंगल का आयोजन 2 व 3 जून कोः डीसी धर्मेंद्र सिंह

जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, जिला कुमार, जिला कुमारी व जिला केसरी दंगल का आयोजन 2 व 3 जून कोः डीसी धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खेल विभाग के आदेशानुसार लड़के व लड़कियों की जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता, जिला कुमार/कुमारी एवं जिला केसरी दंगल का आयोजन अंडर-17, जूनियर अंडर-21 व सीनियर श्रेणी में 2 व 3 जून 2025 को स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में करवाया जायेगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के खिलाडिय़ों को छोडक़र विभागीय प्रशिक्षकों के कुश्ती केन्द्रों, निजी कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्रों, शिक्षण संस्थाओं तथा कर्मचारी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जिला रोहतक के पहलवान ही भाग ले सकते हैं। अन्य जिलों के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते। जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी दिनांक 10 से 13 जून 2025 तक पंचकूला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता व कुमार एवं केसरी दंगल में भाग लेंगे।