जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 23 मई को
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 23 मई को दोपहर बाद एक बजे स्थानीय जिला विकास भवन के डीआरडीए सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की जाएगी।
इस बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे तथा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा सह-अध्यक्ष होंगे। बैठक में सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।
Girish Saini 

