जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति पर किया सम्मानित
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला बार एसोसिएशन, रोहतक द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ, पौधा एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने रोहतक में अपने कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि यहां जो सम्मान और स्नेह मिला, उसे ताउम्र नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि अपने यहां के कार्यकाल के दौरान काफी सुधार कार्य किए तथा भविष्य में भी ये प्रयास जारी रहेगा।
बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ विजेंद्र सिंह अहलावत ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के सफलतम कार्यकाल और बार एवं बेंच के बीच के सामंजस्य को यादगार बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा वकीलों की भलाई के कार्यों को प्राथमिकता दी। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने स्वागत भाषण दिया तथा आभार व्यक्त किया। मंच संचालन सुरेंद्र लौरा ने किया। इस उपायुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम के आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं सहित प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

