जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य वाहिनी मोबाइल स्वास्थ्य पहल प्रारंभ
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने इस्माइला में आयोजित स्तन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का निरीक्षण किया।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य वाहिनी नामक व्यापक मोबाइल स्वास्थ्य पहल की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य गैर-संचारी रोगों की व्यापक जांच और महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाना है। इसके द्वारा विशेष रूप से स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता और शीघ्र पहचान पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस पहल की शुरुआत इस्माइला गांव में नाइट हॉल्ट कार्यक्रम के दौरान की गई थी, और अब इसे ग्रामीण एवं कस्बों में पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया है ताकि आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं हर घर तक पहुँच सकें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सांपला खंड के गांव इस्माइला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित दो दिवसीय स्तन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य वाहिनी के तहत एक गांव-एक दिन मॉडल को अपनाया गया है, जिसके माध्यम से एक समर्पित चिकित्सकीय टीम प्रतिदिन एक गांव का दौरा करती है और वहां एनसीडी तथा महिलाओं के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच करती है। इन शिविरों में उच्च रक्तचाप के लिए ब्लड प्रेशर की जांच, मधुमेह के लिए ब्लड शुगर की जांच, मुख कैंसर की स्क्रीनिंग, स्तन कैंसर की शारीरिक जांच, लक्षण युक्त व उच्च जोखिम वाली महिलाओं के लिए मैमोग्राफी जांच, एचबी (हीमोग्लोबिन) टेस्ट द्वारा एनीमिया की जांच की जाती है। उन्होंने इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि निवारक स्वास्थ्य की दिशा में जन आंदोलन के तहत स्वास्थ्य वाहिनी उपचार-केन्द्रित दृष्टिकोण से हटकर निवारक और सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह पहल गैर-संचारी रोगों की जांच, कैंसर की शीघ्र पहचान और आवश्यक स्वास्थ्य जागरूकता को हर नागरिक के द्वार तक पहुंचती है। यह पहल डॉ. अनीता नरूला चैरिटेबल फाउंडेशन एवं एलपीएस बोसार्ड के सहयोग से चलाई जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि निरोगी जांच के तहत सभी लाभार्थियों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता अर्थात आभा आईडी का निर्माण होगा ताकि डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाए जा सके और आगे की देखभाल सुनिश्चित हो सके। तीन चरणों में सतत स्वास्थ्य सेवा के तहत समय पर रोग की पहचान और इलाज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य वाहिनी अभियान को तीन चरणों में संचालित किया जा रहा है। पहले चरण में प्रशिक्षित महिला चिकित्सकों, एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा एनसीडी जांच, मुख एवं स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग और जागरूकता सत्र आयोजित हो रहा है। दूसरे चरण में लक्षण युक्त महिलाओं के लिए मोबाइल डायग्नोस्टिक यूनिट या जिला स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से मैमोग्राफी एवं अन्य जांचें की जा रही है। तीसरे चरण के तहत पीजीआईएमएस रोहतक, एम्स झज्जर तथा हरियाणा सरकार के चिकित्सा संस्थानों से उपचार एवं रेफरल समन्वय होगा। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक पहचाने गए मामले को उपचार आरंभ होने तक नियमित फॉलोअप दिया जाए।
अभियान के तहत प्रथम चरण में महिला शिक्षक, महिला सरकारी अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी, महिला पुलिस अधिकारी, निर्वाचित प्रतिनिधियों के परिवार की 35 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाएं प्राथमिकता के आधार पर कवर की जाएगी। अभियान के तहत 15 दिसम्बर तक सम्पूर्ण सांपला उपमंडल में सभी गांवों का व्यवस्थित एवं सतत स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित की जाएगी। सांपला खंड के गांव खरावड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले गांवें के लिए 14 व 15 नवम्बर, सांपला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के लिए सांपला में 17 व 20 नवम्बर तथा हसनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्लस्टर के लिए 21 व 22 नवम्बर को स्क्रिनिंग शिविर आयोजित होंगे।
इस शिविर में सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, डॉ. रीटा, डॉ. आशीष, डॉ. कोमल, डॉ. प्रवेश सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

