उपायुक्त सचिन गुप्ता ने फसल गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
गिरदावरी वेरिफिकेशन के लिए विभिन्न गांवों के खेतों में पहुंचे डीसी।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फसलों की गिरदावरी के कार्य में पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने शनिवार को गांव बहु अकबरपुर, बहलबा, बल्ब व इस्माइल 9-बी के खेतों में जाकर क्षतिग्रस्त फसलों की जांच पड़ताल की।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पटवारी के द्वारा की गई गिरदावरी के रिकॉर्ड को भी टैब पर मौके पर जांचा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुए बरसात में कृषि भूमि में जल भराव होने की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने इस नुकसान को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवाया है। इसके उपरांत संबंधित पटवारी द्वारा इसकी गिरदावरी की गई है। पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी की वेरिफिकेशन के लिए ही उपायुक्त ने खेतों में जाकर फसलों के नुकसान की जांच पड़ताल की और संबंधित पटवारी के रिकॉर्ड की भी जांच की।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने गांव बहु अकबरपुर में 72 एकड़ क्षेत्र, गांव बहलबा में 212 एकड़ क्षेत्र, गांव बल्ब में 157 एकड़ क्षेत्र तथा गांव इस्माईल 9-बी में 78 एकड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया और नुकसान का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त क्षेत्रों में किसानों ने धान, ज्वार, बाजार व कपास फसल की बुआई कर रखी है। उपायुक्त ने बताया कि फसल गिरदावरी का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई दिलाना है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर न पड़े। इस दौरान डीआरओ प्रमोद चहल, तहसीलदार दीपक, तहसीलदार रवि, नायब तहसीलदार अशोक व सदर कानूनगो विजय राठी आदि मौजूद थे।