उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पोषक खानपान एवं व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया
समाजसेवी राजेंद्र बंसल के जन्मदिन पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। लायंस क्लब रोहतक ब्राइट द्वारा रंश किया के सहयोग से सेवा पखवाड़ा को समर्पित एवं क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजेंद्र बंसल के 67 वें जन्मदिन पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय भिवानी रोड स्थित जन सेवा संस्थान में आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि, उपायुक्त सचिन गुप्ता ने किया।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाजसेवी राजेंद्र बंसल को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की सामाजिक मुहिम किसी भी बीमारी का जल्दी पता लगाने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि समय रहते पता चलने पर गंभीर बीमारियों को काबू किया जा सकता है और उचित इलाज के बाद इंसान वापस एक स्वस्थ जीवन बिता सकता है। उन्होंने उपस्थित जन से पोषक खानपान एवं व्यायाम को अपनी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बनाने का आह्वान भी किया।
शिविर संयोजक प्रीति बंसल ने बताया कि शिविर में लगभग 300 वृद्ध जन की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अलावा लगभग 80 वृद्ध लोगों के हिमोग्राम, ईएसआर, सीआरपी, ब्लड शुगर, केएफटी, एलएफटी, एचबीए1सी, टी3 टी4 टीएसएच, वायरल मार्कर, मूत्र एवं लिपिड प्रोफ़ाइल आदि टेस्ट किए गए।
इस दौरान जन सेवा संस्थान के संचालक महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी परमानंद, लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विशाल वडेरा, संजय गांधी, महेश बंसल, दीपक टुटेजा, गिरीश बतरा, डॉ. संजय जाखड़, राजकुमार कपूर, सुमित बंसल, सन्नी बंसल, रोहित बंसल एवं प्रीति बंसल सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।