विभागाध्यक्ष समाधान शिविर में उपस्थिति करें सुनिश्चितः एडीसी नरेंद्र कुमार

विभागाध्यक्ष समाधान शिविर में उपस्थिति करें सुनिश्चितः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविर तथा समाधान शिविर की समीक्षा में उपस्थिति सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए और अधिकारी लंबित शिकायतों का भी शीघ्र निपटारा करें।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व वीरवार को आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविरों में उपस्थिति सुनिश्चित करें और सभी शिकायतों को गंभीरता से लेकर जल्द निपटारा करें। उन्होंने शिकायतकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपनी समस्या या शिकायत को साधारण कागज पर हाथ से लिखकर लाए। समाधान शिविर में कंप्यूटर से शिकायत टाइप करवाकर लाना अनिवार्य नहीं है।

एडीसी ने कहा कि समाधान शिविरों की समीक्षा के दिन सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार भी अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने परिवहन विभाग के परिवहन प्रबंधक को निर्देश दिए कि शहर में संचालित सिटी बस सेवा के रूट व समय-सारणी की सूची शहर में स्थित सभी बस क्यू सेल्टरों पर चस्पा करवाए ताकि नागरिकों को सिटी बस सेवा के रूट व समय सारणी की जानकारी मिल सके। इसके अलावा शिकायत हेल्पलाइन नंबर भी इन क्यू शेल्टरों पर प्रदर्शित किए जाए। उन्होंने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए हाउसिंग बोर्ड, तहसीलदार सरप्लस, मार्केट कमेटी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, पीजीआईएमएस, जनस्वास्थ्य विभाग इत्यादि के अधिकारियों को लंबित शिकायतों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त से कहा कि निगम द्वारा शहर के बरसाती नालों की सफाई के कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए ताकि वर्षा ऋतु के दौरान शहर में जलभराव की स्थिति न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर को और अधिक सुंदर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दें।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश भारद्वाज, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, स्वास्थ्य विभाग के जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।