डेफेटेरिया समावेशन की दिशा में एक सुंदर और प्रेरक पहल हैः आनंदमूर्ति गुरु मां

रोहतक, गिरीश सैनी। आध्यात्मिक गुरु आनंदमूर्ति गुरु मां ने एमडीयू के अभिनव फूड ट्रक स्टार्ट-अप डेफेटेरिया की वाणी और श्रवण बाधितों को सशक्त बनाने के अपने मिशन के लिए सराहना की है। उन्होंने डेफेटेरिया को समावेशन की दिशा में एक सुंदर और प्रेरक पहल बताया, जो समाज को सकारात्मक दृष्टिकोण देती है।
आनंदमूर्ति गुरु मां ने कहा कि डेफेटेरिया समावेशिता का एक सुंदर उदाहरण है। उन्होंने इनक्यूबेटर, दूरदर्शी विचारक, समर्पित शिक्षकों और छात्रों और इस प्रेरक उद्यम को चलाने वाले उत्साही उद्यमियों एवं एमडीयू की सराहना करते हुए कहा यह पहल प्रेरणा देती है और साबित करती है कि करुणा और नवाचार जीवन को बदल सकते हैं।
निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि एमडीयू हरियाणा सरकार के स्टार्टअप हरियाणा का सरकारी इनक्यूबेटर है। एमडीयू में इनक्यूबेट किया गया डेफेटेरिया दिव्यांग व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और समाज में योगदान देने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह फूड ट्रक स्टार्टअप श्रवण एवं वाणी बाधित युवाओं को गरिमापूर्ण आजीविका, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्ग दर्शाता है।