ट्रिपल जम्प में दीप्ति, शॉट पुट में खुशबू, हर्डल रेस में मुस्कान ने बाजी मारी
50 वीं एथलेटिक मीट के दूसरे दिन खिलाड़िओं ने बहाया पसीना।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में जारी 50 वीं वार्षिक एथलेटिक मीट के दूसरे दिन खिलाड़िओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपना दम-ख़म दिखाया। खेल निदेशिका प्रो. शकुंतला बेनीवाल ने प्रतिभागियों की हौसलाअफ़ज़ाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
बुधवार को आयोजित खेल स्पर्धाओं में सौ मीटर हर्डल रेस वीमेन में जाट कॉलेज की मुस्कान ने प्रथम, टीका राम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत की पूजा ने दूसरा और जीवीएम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत की शिवांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ट्रिपल जम्प वीमेन में टीका राम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत की दीप्ति ने पहला, जीसीएम झज्जर की प्रतिभा ने दूसरा और जीवीएम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत की तन्नू ने तीसरा स्थान पाया। लॉन्ग जम्प वीमेन में टीका राम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत की दीप्ति ने पहला, जीसीएम झज्जर की प्रतिभा ने दूसरा और टीका राम गर्ल्स कॉलेज की पूजा ने तीसरा स्थान पाया। शॉट पुट वीमेन में एमकेजेके रोहतक की खुशबू ने प्रथम, एमएसीडब्लू झज्जर की निधि ने दूसरा और टीका राम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत की तनुजा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
शॉट पुट मैन में छोटू राम आर्य कॉलेज सोनीपत के कार्तिक ने प्रथम व हेमंत ने दूसरा और यूटीडी रोहतक के सचिन बेनीवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। हैमर थ्रो मैन में छोटू राम आर्य कॉलेज सोनीपत के हेमंत ने प्रथम व विशाल ने दूसरा तथा एसटीएएसटीई झज्जर के प्रियांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर मैन में जाट कॉलेज रोहतक के कैलाश ने प्रथम, यूटीडी रोहतक के रजत ने दूसरा और एसएमएम पलवल के बिंटू ने तीसरा स्थान पाया। पांच सौ मीटर मैन में छोटू राम आर्य कॉलेज के अवकाश ने प्रथम व अंकित ने दूसरा तथा सत जिन्दा कल्याण कॉलेज कलानौर के अक्षय ने तीसरा स्थान पाया।
Girish Saini 

